आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने की आज प्रेस वार्ता
देहरादून| आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा की सरकार ने पांच साल में उत्तराखंड में ऐसा क्या काम किया जिस से उत्तराखंड के लोगों को विकास मिला हो। वन मंत्री हरक सिंह रावत पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा की पांच साल से वन मंत्री ने कुछ नहीं किया। दो नदियों में अवैध खनन हो रहा है और जिसकी जांच के आदेश दिए हैं।
इस से पता चलता है की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, लेकिन आज तक जांच क्यों नही हुई। कहीं उत्तराखंड के लोग भी इस खनन मामले के शिकार हो गए। वन मंत्री ने माफिया को संरक्षण देने का काम किया है। यहां की सरकार चाहे वह भू माफिया हो या खनन माफिया हो, इन सबके साथ सरकार की पार्टनरशिप होती है।
पुष्कर सिंह धामी को जनता ने पांच छह महीने जनता की सेवा करने के लिए चुना गया लेकिन वह खुद ऐसे कारनामों में लिप्त हैं जो खुद हरक सिंह रावत ने भी स्वीकार किया है।
दो नदियों में खनन जमकर हो रहा है परंतु हालात बद से बदतर हैं। साथ ही उन्होंने कहा की कल हमारी टीम दिल्ली के लिए रवाना होगी। वहां पर मोहल्ला क्लिनिक, स्कूल एवं अस्पतालों का दौरा करेगी।