January 3, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी चौथी लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने आज देर शाम अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है.. चौथी लिस्ट में 10 नए चहरे देखने को मिले हैं

 

देहरादून| आप पार्टी ने आज 10 अन्य उम्मीदवारों की लिस्ट देर शाम जारी कर दी। आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए सभी उम्मीदवारों को बधाई दी। वहीं अन्य बची सीटों पर समय से पहले ही लिस्ट फाईनल करने की बात भी कही है।

उन्होंने बताया कि आप पार्टी ने ब्रदनीथ से भगवती प्रसाद मंडोली, कर्णप्रयाग से दयाल सिंह बिष्ट, रुद्रप्रयाग से किशोरी नंदन डोभाल, नरेन्द्र नगर से पुष्पा रावत, प्रतानपगर से सागर भंडारी, चकराता (एसटी) से दर्शन डोभाल, हरिद्वार से संजय सैनी, रुड़की से नरेश प्रिंस, पिथौरागढ से चंद्रप्रकाश पुन्हेडा और गंगोलीहाट(एससी) से बबिता चंद को उम्मीदवार बनाया है।

उन्होंने कहा कि आप पार्टी ने कुल 61 उम्मीदवार अभी तक मैदान में उतार दिए हैं और जल्द ही अन्य नामों की घोषणा कर दी जाएगी।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”6″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]