December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आम आदमी पार्टी ने की रेप पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग

हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद देशभर में गुस्सा है जिसको लेकर अब देश के हर एक कोने में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं।

 

देहरादून | हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद देशभर में गुस्सा है जिसको लेकर अब देश के हर एक कोने में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। सभी राजनीतिक दल और संगठन पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे है।

देहरादून में आज आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। आम आदमी पार्टी की मांग है कि इस मामले में जो भी दोषी हो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और साथ ही दोषियों को बचाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी ने बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।