Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

गावों में लग रहा गंदगी का अंबार ।

स्वच्छ भारत अभियान के बावजूद गावों की सड़कों पर लग रहा गंदगी का अंबार

भगवानपुर| एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकारें स्वच्छ भारत के तहत करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं तो वहीं गावों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। गावों में चलने वाली सड़कों पर गंदगी का ये अंबार साफ बयां कर रहा है कि अपना भारत कितना स्वच्छ है। कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी इसका अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। समस्या जस की तस है।

ये तस्वीरें है भगवानपुर के चौल्ली शहाबुद्दीनपुर गांव की जिसकी सड़के गंदगी ढेर नजर आ रही है। ग्रामीणों के मुताबिक कई बार संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत करा चुके है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिस प्रकार से बीमारी का प्रकोप फैला हुआ है यदि इस गांव में भी बीमारी फैल गई हालात कितने खराब होंगे उनके लिए शब्द कह पाना मुश्किल है। अधिकारियों की यदि बात करे तो आप देख सकते है कि कैमरे के सामने किस प्रकार सफेद झूठ बोला जा रहा है। भगवानपुर एडीओ पंचायत दिनेश सिंह ने बताया है कि सफाई तो चलती रहती है और आगे भी चलती रहेगी।