भगवानपुर में बेलगाम अवैध खनन; प्रशासन मौन
भगवानपुर | भगवानपुर तहसील क्षेत्र में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जहाँ रात के अँधरे में ट्रैक्टर ट्राली से सोलानी नदी के रेत से खनन हो रहा है, वहीं खनन माफियाओं के हौसले देख कर लगता है मानो उन्हें न शासन का भय है न प्रशासन की फिक्र।
कल से शारदीय नवरात्र शुरू; धर्मनगरी में सभी तैयारियां पूरी
औद्योगिक क्षेत्र सिसौना गांव में बड़े पैमाने पर खनन हो रहा है। स्थानीय लोगों के विभागीय अधिकारियों को बारम्बार अवगत कराने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से इन खनन माफियाओं के हौसले दिन पर दिन बढ़ रहे हैं जिसके चलते राजस्व विभाग को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है।
हरिद्वार: विश्व प्रसिद्ध माँ मनसा देवी मंदिर के पास जंगलों में लगी आग
अवैध खनन पर विभागीय अधिकारियों की चुप्पी का कारण क्या हो सकता है, ये तो वही बता सकते हैं।