February 24, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

वाहनों की भिड़ंत में फंसा चालक वाहन, आयरन कटर से दरवाजा काट बचाया

सूचना प्राप्त होते ही थाना कनखल पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ की संयुक्त टीम मौके पर पहुँचे।

[sp_wpcarousel id=”9652″]

 

रिपोर्ट: अर्चना धींगरा

हरिद्वार | सोमवार सुबह सिटी कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि जिया पोता लक्सर रोड के पास एक डम्पर व छोटा हाथी (छोटा वाहन) की टक्कर होने के कारण चालक अंदर फंस गया। सूचना प्राप्त होते ही थाना कनखल पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ की संयुक्त टीम मौके पर पहुँचे।

फायर सर्विस यूनिट द्वारा तत्काल रेस्कयू उपकरणों सहित तथा हाइड्रा की सहायता से छोटा हाथी में फँसे व्यक्ति चालक को सकुशल बाहर निकाल एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। इस दौरान विद्युत लाइन को शटडाउन करा कर मौके पर सड़क को खुलवाया गया।