November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने की कृषि बिल पर प्रेसवार्ता

'राज्यों की कृषि उत्पादन विपणन समिति यानी एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी के अधिकार बरकरार रहेंगे।'

 

रिपोर्ट: अर्चना धींगरा

बहादराबाद, हरिद्वार | केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए कृषि बिल को लेकर आज ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने प्रेसवार्ता की।

क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि कृषि बिल किसान विरोधी नहीं बल्कि किसान हितैषी है। पीएम ने किसानों से वादा किया था कि 2022 तक किसानों की आमदन दोगुनी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कड़ी के तहत भाजपा सरकार यह बिल लेकर आई है परंतु विरोधी दल किसानों को गुमराह कर बिलों का विरोध कर रहीं हैं। ऐसे में भाजपा प्रतिनिधि किसानों को बिल संबंधी समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि गांव की इकाइयां भी किसानों को समझाएंगीं। विपक्षी दलों ने बिना पढ़े और समझे किसानों के बीच में भ्रम फैलाना शुरू कर दिया है जबकि बिल किसान हित में है। उन्होंने इसकी बारीकियां समझाते हुए बताया कि राज्यों की कृषि उत्पादन विपणन समिति यानी एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी के अधिकार बरकरार रहेंगे।