भगवानपुर: फर्जी दरोगा गिरफ्तार
भगवानपुर | भगवानपुर पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सिरचंदी गांव में एक सफेद रंग की कार में संदिग्ध रूप से तीन लोग घूम रहे हैं जिनमें से एक ने दरोगा की वर्दी पहनी हुई है। वर्दी पहने व्यक्ति खुद को उत्तराखंड पुलिस का बता कर साथियों संग लोगों से अवैध वसूली कर रहा है।
ये भी पढ़ें: क्या 15 अक्टूबर से खुल सकते है स्कूल?
कोतवाली सिविल लाइन में खुलासा करते हुए एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है जो लोगों पर रौब ग़ालिब कर अवैध वसूली कर रहा था। सूचना पर भगवानपुर पुलिस के उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिरचंदी स्थित सरकारी अस्पताल पर पहुंचे जहां उन्होंने सफेद रंग की टाटा जेस्ट कार रोक ली जिसके अंदर तीन व्यक्ति बैठे थे और ड्राइवर की सीट के बगल वाली सीट पर उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहना दरोगा बैठा था। तीनों लोगों ने अपने को एसटीएफ देहरादून की टीम का होना बताया। उनके कब्जे से 2,000 रुपये बरामद हुए।
ये भी पढ़ें: हाथरस गैंगरेप | भगवानपुर में निकला कैंडल मार्च
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो रात में घूमकर लोगों को थाने ले जाने का भ्रम दिखाकर उनसे पैसे लेते थे। आरोपी सरवर द्वारा उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों से पैसे की वसूली की जाती थी।
ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत अस्पताल में भर्ती