November 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय की प्रेस वार्ता – अभिभावकों के लिए क्या ख़ास?

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोई भी स्कूल किसी भी प्रकार से अगर किसी भी अभिभावक से बिना किसी ऑनलाइन पढाई के किसी भी तरह का कोई शुल्क लेता है तो वो बर्दाश्त नही होगा।

 

रिपोर्ट: अर्चना धींगरा

हरिद्वार: शनिवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने प्रेसवार्ता कर जनता के नाम संदेश जारी किया। शिक्षा मंत्री ने प्रदेश की जनता को अवगत कराने के लिये प्रेस वार्ता की जिस में शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर कोई कॉलिज या स्कूल बिना किसी ऑनलाइन पढाई के किसी भी अभिभावक से किसी भी तरह की धनराशि वसूल करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ज़रुरत पड़ने पर प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन भी खारिज किया जा सकता है।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने ये भी बताया कि किसानों के हित में जो तीन विधेयक पास किये गये है वो यूँ तो किसानों के हित में हैं लेकिन यहां सबसे बड़ी विडंबना ये है। कि देश का किसान कहीं भी कोई धरना नहीं दे रहा है। जहां कहीं भी धरना हो रहा है वो धरना अराजक तत्त्व कर रहे हैं जो नही चाहते कि किसान की तरक्की हो और किसान आकाश की बुलंदियों को हासिल कर सके।

प्रेस वार्ता के अंत मे शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोई भी स्कूल किसी भी प्रकार से अगर किसी भी अभिभावक से बिना किसी ऑनलाइन पढाई के किसी भी तरह का कोई शुल्क लेता है तो वो बर्दाश्त नही होगा। और जो कोई भी किसान को भड़काने का काम करेगा तो उसको भी बख्शा नहीं जायेगा।