Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की मौत पर हंगामा

राजकीय बेस अस्पताल श्रीनगर गढ़वाल में 37 वर्षीय कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की मौत पर गुस्साये परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया जिन्हें बमुश्किल पुलिस ने शांत करवाया।

 

पौड़ी: राजकीय बेस अस्पताल श्रीनगर गढ़वाल में 37 वर्षीय कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की मौत पर गुस्साये परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया जिन्हें बमुश्किल पुलिस ने शांत करवाया।

कोविड वार्ड में 12 सितम्बर को भर्ती कराई गई महिला की मौत से पहले बच्चे की और दूसरे दिन उसकी भी मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने महिला के कोरोना संक्रमण जांच पर भी सवाल उठाने के साथ डॉक्टर पर धक्कामुक्की और अभद्रता के साथ मौत के पीछे लापरवाही के आरोप लगाये हैं। उन्होंने कोरोना जांच रिपोर्ट उन्हें नहीं देने का आरोप भी लगाया है।

दूसरी तरफ अस्पताल प्रशासन ने इलाज में लापरवाही से इंकार करते हुए लिखित शिकायत मिलने पर जांच की बात कही है।