पौड़ी: जीर्ण-क्षीण, पुराने पुलों पर भारी वाहनों पर प्रतिबन्ध
पौड़ी: मानसून सीजन के मद्देनजर पौड़ी जिले में जीर्ण-क्षीण और पुराने पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर जिला प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई है।
अपर जिलाधिकारी पौड़ी एस के बरनवाल ने बताया कि शासन ने ऐसे पुलों का चिन्हीकरण करने के आदेश दिए हैं जो बहुत पुराने और जीर्ण-क्षीण अवस्था में है। इन पुलों पर बरसात के मौसम में बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने बताया कि जिले में ऐसे सभी पुलों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है जिससे किसी बड़ी अनहोनी होने से रोका जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा ऐसे पुलों पर हल्के वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी।
आपको बता दें कि पौड़ी जिले में बहुत से ऐसे पुल हैं जो बरसों पुराने हैं और बहुत ही जीर्ण-क्षीण अवस्था में है। ऐसे में किसी अनहोनी से बचने के लिए फिलहाल इस कदम का उठाया जाना एक सही फैसला है।