January 25, 2026

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार: विरोध-प्रदर्शन के साथ सड़कों के गड्ढे भरने को पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता

वहीं कुछ दुकानदारों ने बताया कि विभागों में आपसी समन्वय ना होने के कारण यह परेशानी खड़ी हो रही है। एक विभाग गड्ढे भरता है तो दूसरा विभाग फिर से गड्ढे खोद देता है।

 

हरिद्वार: शहर भर में खोदी गई सड़कों से बने गड्ढों से खफा कांग्रेसियों ने आज फिर हंगामा किया। कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने फावड़ा, कुदाल लेकर गड्ढों को भरने पहुंचे। बड़ी संख्या में जमा हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मेयर प्रतिनिधि और कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने सड़कों के गड्ढों को लेकर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि मंत्री जी बैठक कर के अधिकारियों को गड्ढे भरने के निर्देश देते हैं, लेकिन गड्ढे जस के तस हैं। इन गड्ढों के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं और स्थानीय व्यापारियों का व्यापार भी चौपट पड़ा है।

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: विकास कार्य के लिए खोदे गड्ढे, बने जी का जंजाल

वहीं कुछ दुकानदारों ने बताया कि विभागों में आपसी समन्वय ना होने के कारण यह परेशानी खड़ी हो रही है। एक विभाग गड्ढे भरता है तो दूसरा विभाग फिर से गड्ढे खोद देता है।

आपको बता दें कि शुक्रवार को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अधिकारियों को जल्द से जल्द गड्ढे भरने के निर्देश दिए थे।