December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी कोरोना अपडेट: पौड़ी में 3 नए मामले; कुल 22 एक्टिव केस

पौड़ी जनपद में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है। आज पौड़ी जिले में तीन नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
पौड़ी

पौड़ी: पौड़ी जनपद में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है। आज पौड़ी जिले में तीन नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

ताज़े आये मामलों में से दो लोग महाराष्ट्र और एक दिल्ली से जिले में दाखिल हुए थे। वर्तमान में पौड़ी जनपद में कोरोना संक्रमित एक्टिव संख्या 22 हो गए है, जबकि कुल कोरोना संक्रमण के 65 मामले अब तक जनपद में हो चुके हैं। इनमें से 40 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं जबकि तीन मृतक का कोरोना सैंपल पॉजीटिव पाया गया था।

एसीएमओ डॉ रमेश कुँवर ने बताया पौड़ी जिले में आए तीनों पॉजिटिव केसों को पहले ही आइसोलेट किया जा चुका है। टेस्ट से पहले ये तीनों कितनों के संपर्क में आए होंगे इनके बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है।