मानसून की दस्तक के साथ अब डेंगू के आगाज़ का डर
बुधवार से इस सन्दर्भ में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। ये अभियान सप्ताह में दो दिन बुधवार ओर शनिवार को चलाया जयेगा जिस में लोगों को डेंगू से बचाव को लेकर जागरुक किया जायेगा।
देहरादून: कोरोना के कहर के बाद अब डेंगू का डर भी शासन-प्रशासन को सताने लगा है क्योंकि मानसून सीजन अब दस्तक दे रहा है। मानसून में डेंगू के फैलने के आसार बहुत बढ़ जाते है। पिछले सीजन में भी डेंगू ने काफी कहर बरपाया था, लेकिन इस वर्ष लोग पहले से महामारी से जूझ रहे हैं और ऐसे में डेंगू ने भी दस्तक दे दी तो सरकार के लिये इस स्थिति को संभालना टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।
इसी को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी ने बताया कि बुधवार से इस सन्दर्भ में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। ये अभियान सप्ताह में दो दिन बुधवार ओर शनिवार को चलाया जयेगा जिस में लोगों को डेंगू से बचाव को लेकर जागरुक किया जायेगा।