देहरादून में लॉकडाउन: भारी पुलिस बल तैनात
शनिवार, रविवार को देहरादून बंद किये जाने के निर्णय के चलते आज देहरादून में पूर्ण लॉकडाउन जारी है। जिसके चलते शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
देहरादून: प्रशासन के आदेश के बाद शनिवार और रविवार को देहरादून बंद किये जाने के निर्णय के चलते आज देहरादून में पूर्ण लॉकडाउन जारी है। इसके चलते शहर के सभी चौक-चौराहों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस द्वारा अनावश्यक घरों से बाहर निकले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं।
हालांकि देहरादून बंद का लोगों पर कोई विशेष असर देखने को नहीं मिल रहा है और सड़कों पर पहले जैसे भीड़ देखी जा रही है।