पौड़ी: जिला अस्पताल में आइसोलेशन में बुज़ुर्ग की मौत
पौड़ी: जिला अस्पताल पौड़ी में आइसोलेट हो रहे एक कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के लिए मृतक का कोरोना सैंपल ले लिया गया है। मृतक बीते 27 मई से जिला अस्पताल में क्वारंटीन हो रहा था।
विकासखंड थलीसैंण के सिरतोली गांव निवासी एक कोरोना संदग्धि बुजुर्ग की मौत हो गई है। उक्त बुजुर्ग जिला अस्पताल में आइसोलेट हो रहा था। ग्राम प्रधान सिरतोली रमेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि बुजुर्ग सोबत सिंह अपनी बेटी से मिलने दिल्ली गए थे जहां से वो 18 मई को गांव वापस लौटे थे। गांव वापस आने पर उनको संस्थागत क्वारंटीन किया गया था।
क्वारंटीन अवधि के दौरान ही बीते 27 मई को सोबत सिंह की तबियत कुछ ख़राब हुई जिस पर उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। सीएमएस डॉo आरएस राणा ने बताया कि सोबत सिंह को कोरोना संदिग्ध होने के चलते आइसोलेट किया जा रहा था। उपचार के दौरान सोमवार देर शाम सोबत सिंह की मौत हो गई। डॉo राणा ने बताया कि एहतियात के तौर पर मृतक का कोरोना सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है।