पौड़ी में अमन के साथ मनाई गयी ईद
मुस्लिम भाईयों ने पौड़ी के मस्जिद के बजाय अपने घरों में ही नमाज अदा करते हुए देश में इसी तरह से भाईचारे को कायम रखने के लिये खुदा से अमन चैन शांति की दुआ मांगी।
ख़ास बात:
- पौड़ी में मनाया गया ईद का पर्व
- शांति के साथ मनाई सबने ईद
- घरों में ही अदा की नमाज़
- कोरोना से लड़ने को मांगी दुआ
पौड़ी: आज पूरे देश की तरह पौड़ी में भी ईद का पर्व बड़ी ही शालीनता के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुस्लिम भाईयों ने पौड़ी के मस्जिद के बजाय अपने घरों में ही नमाज अदा करते हुए देश में इसी तरह से भाईचारे को कायम रखने के लिये खुदा से अमन चैन शांति की दुआ मांगी।
मुस्लिम समुदाय के लोगो ने कहा कि उन्होने इस वैश्विक माहमारी कोरोना से लड़ने के लिए भी उन्होंने खुदा से दुआ मांगी।