भगवानपुर: कैसे समझेंगे लोग सोशल डिस्टेंसिंग; मंडी में हाल बेहाल
मंडी में सुबह 5 बजे से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है, और सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा जाता।
ख़ास बात:
- मंडी में लगी हज़ारों किसान और आमजन की भीड़
- नहीं हो रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
- भीड़ में नहीं समझ रहा कोई मौजूदा हालात
- मंडी में हो सकता है कोरोना संक्रमण का खतरा
भगवानपुर: लॉकडाउन के बावजूद रुड़की देहरादून रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में लॉक डाउन के नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मंडी में सुबह 5 बजे से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है, और सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा जाता। यदि शासन शीघ्र ही कोई कड़ा कदम नहीं उठाता तो इसका परिणाम काफी घातक हो सकता है।
मंडी में हर दिन आसपास के हजारों किसान व आम जनता जुटती है। हैरानी इस बात की है प्रचार-प्रसार के बावजूद लोग कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के प्रति सचेत नहीं हो रहे हैं। यदि ऐसा ही होता रहा तो लॉकडाउन की अवधि बढ़ेगी साथ ही आम लोगों को भी इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा।