February 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सितारगंज: नगरपालिका ने व्यापारियों, ग्राहकों को किया जागरूक

लॉकडॉउन का तीसरा चरण चल रहा है। सितारगंज नगर पालिका टीम द्वारा सभी लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक किया गया।

रिपोर्ट: चरन सिंह

ख़ास बात:

  • लॉक डाउन का तीसरा चरण
  • नगर पालिका का जागरूकता अभियान
  • व्यापारियों, ग्राहकों को किया जागरूक
  • लापरवाही पर होगी कार्यवाही

सितारगंज, उधमसिंहनगर: लॉकडॉउन का तीसरा चरण चल रहा है। इसीको लेकर सितारगंज नगर पालिका टीम द्वारा सभी लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक किया गया। नगरपालिका ई०ओ० सितारगंज सरिता राणा ने कहा कि सभी व्यापारियों व ग्राहकों से निवेदन है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) का पालन करते हुए अपनी-अपनी दुकानों के आगे गोले बनाये।

इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि जो भी ग्राहक आता है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए गोले में खड़े होकर ही समान खरीदे तथा मास्क लगाकर ही घरों से निकले, अन्यथा किसी भी दुकानदार व ग्राहक को बख्शा नहीं जाएगा व उसका तुरंत चालान काटा जाएगा। टीम ने बाज़ार में घूमकर सभी लोगों से अपील करते हुए चेतावनी दी।