हरीश रावत को एक और करीबी दे सकते हैं झटका, बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच मान मनौव्वल जारी
हरीश रावत सरकार में दायित्वधारी रहे और डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने वाले एक नेता अपने समर्थकों के साथ जल्द ही कांग्रेस को झटका देते नजर आएंगे। माना जा रहा है कि वह जल्द अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो सकते है। इसको लेकर उनकी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई दौर की बैठक भी हो चुकी है। वहीं दल बदल की सूचना पर कई कांग्रेसी नेताओं ने बालावाला निवासी उक्त नेता के निवास पर पहुंच कर उनकी मान मनौव्वल की कोशिश भी की। परंतु वह कामयाब नहीं हो सके। भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस नेता ने शनिवार को डोईवाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अपने विभिन्न समर्थको से उनके मन की टोह भी ली और कई बैठकें कर भाजपा में शामिल होने की रूपरेखा तैयार कर ली है।
कांग्रेस के कई नेता थाम सकते हैं बीजेपी का दामन
सूत्रों के अनुसार डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के देहरादून नगर निगम के हिस्से में आने वाले क्षेत्र में कांग्रेस के कई नेता भाजपा का दामन थाम सकते है। यहां बता दें कि भाजपा में शामिल होने वाले यह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डोईवाला विधानसभा से पूर्व में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधायक का चुनाव भी लड़ चुके हैं और हरीश रावत के खासम खास माने जाते रहे है।
कांग्रेस को झटका लगना लाजमी
बता दें कि यह नेता हरीश रावत के पूर्व में हरिद्वार लोकसभा से चुनाव लड़ने पर डोईवाला विधानसभा की सभी तरह की जिम्मेदारी भी संभालते आए है। हरीश रावत सरकार में इन्हें दायित्वधारी भी बनाया गया था। अब उनके पाला बदलने से हरीश रावत व कांग्रेस को झटका लगना लाजमी है।