उत्तराखण्ड में मौसम फिर लेगा करवट
देहरादून: उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 5 मार्च की शाम से पहाड़ों से सटे मैदानी इलाक़ों समेत पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश व भारी ओला वृष्टि शुरू हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 6 मार्च से 2500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाको में बर्फ़बारी व 3000 मीटर की ऊंचाई वाले इलाक़ों भारी बर्फ़बारी हो सकती है। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश की जनता को अलर्ट जारी करते हुए कुछ क्षेत्रों में बर्फीले तूफ़ान की आशंका भी जताई है।