December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

दुरुपयोग की आशंका से चिंतित हैं तो सुरक्षा के लिए मास्क्ड आधार कार्ड का करें प्रयोग

मास्क्ड आधार कार्ड का करें प्रयोग

नई दिल्ली । आधार आज के समय में हमारी पहचान के सबसे अहम दस्तावेजों में एक है। इसके बिना सरकारी स्कीमों का लाभ लेने से लेकर बैंकों में अकाउंट खुलवाने तक का काम पूरा होना मुश्किल है। आजकल तमाम तरह के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए भी हमें आधार नंबर देना पड़ता है। इसलिए हमारा आधार नंबर कई जगहों पर शेयर हो जाता है। जिसका आधार नंबर होता है, उसमें उसके पर्सनल डिटेल्स होते हैं, इसलिए यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या आधार नंबर से किसी का बैंक अकाउंट हैक हो सकता है?

इस सवाल का जबाव आधार जारी करने वाली अथॉरिटी यूआईडीएआई ने दी है। किसी भी व्यक्ति को उसके पूरे जीवनकाल में सिर्फ एक बार ही आधार नंबर जारी किया जाता है। इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) जारी करता है। आधार कार्ड में 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या होती है, जिससे संबंधित नागरिक की जानकारियों का पता चलता है। इसमें एड्रेस, माता-पिता का नाम, उम्र समेत कई जानकारियां होती हैं। अब सवाल यह है कि क्या आधार नंबर से आपके बैंक अकाउंट को हैक किया जा सकता है? इस सवाल का जवाब है- नहीं। यूआईडीएआई ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है।

यूआईडीएआई ने ट्वीट कर लिखा था ‘मात्र आधार नंबर की जानकारी से बैंक अकाउंट हैक नहीं हो सकता। यदि आप अपने आधार नंबर का खुलासा नहीं करना चाहते हैं, तो आप वीआईडी या मास्क्ड आधार का उपयोग कर सकते हैं। यह मान्य है और इसे बड़े पैमाने पर स्वीकार किया जाता है।

सरकार की ओर से कहा गया है कि अगर आपको किसी जगह पर आधार कार्ड देने की जरूरत है तो आप मास्क्ड आधार कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं। इसे आप आसानी से यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। सामान्य आधार कार्ड में सभी नंबर नजर आते हैं। वहीं, मास्क्ड आधार कार्ड में आधार के सिर्फ चार नंबर ही दिखाई देते हैं। बाकी के 8 नंबरों को छिपा दिया जाता है। अगर आप मास्क्ड आधार डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यूआईडीएआई वेबसाइट पर जाकर ‘डू यू वान्ट ए मास्क्ड आधार’ का विकल्प चुन सकते हैं। यहां जरूरी डिटेल भरकर मास्क्ड आधार डाउनलोड किया जा सकता है। सरकार का कहना है कि लोगों को किसी भी संस्थान को आधार कार्ड की फोटोकॉपी नहीं देना चाहिए, क्योंकि इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है। इसकी जगह आप मास्क्ड आधार का इस्तेमाल कर सकते हैं।