नारी निकेतन में नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण

देहरादून: राजधानी देहरादून में बीते शुक्रवार नारी निकेतन केदारपुरम में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य ने नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया।
इस दौरान राज्यमंत्री ने नारी निकेतन में रह रही संवासनियों से भी मुलाकात की व उनका हालचाल जाना।
वहीं पत्रकारों से बातचीत में मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि करीब डेढ़ करोड़ की लागत से निर्मित इन भवनों में संवासनियों के रहने की व्यवस्था की जाएगी।