राहुल गांधी लिए गए हिरासत में, कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं का हंगामा

नई दिल्ली । नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ के लिए पहुंची हैं। सोनिया के साथ उनके बेटे राहुल और बेटी प्रियंका भी मौजूद थे।
इस बीच दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया है। वे विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे। इसे पहले कई कांग्रेस सांसदों ने संसद से विजय चौक तक विरोध मार्च निकाला था।
करके राहुल गांधी को गिरफ्तार,
हौसले तोड़ नहीं पाएगी सरकार।।संसद के जिस आंगन से तानाशाही हुकूमत ने राहुल गांधी को गिरफ्तार किया है, भाजपा को वहां भी मुँह तोड़ जवाब मिलेगा।#SatyagrahaWithSoniaGandhi pic.twitter.com/8AflN3K6rZ
— Congress (@INCIndia) July 26, 2022
सलाखों में डालकर, तुम मेरा हौसला तोड़ नहीं पाओगे।
कायर हो तुम तानाशाह, इस सच से मुँह मोड़ नहीं पाओगे।।#SatyagrahaWithSoniaGandhi pic.twitter.com/cYduQOy281— Congress (@INCIndia) July 26, 2022
वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर राजघाट के आसपास धारा 144 लगा दी गई है। ईडी के अधिकारियों के अनुसार, वह अपना बयान दर्ज कराने के लिए 26 जुलाई की दोपहर को ईडी के समक्ष पेश होंगी। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें पूछताछ के लिए पहले सोमवार को तलब किया था, लेकिन फिर इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया। ईडी दफ्तर में सोनिया गांधी की उपस्थिति के दौरान सभी उपयुक्त प्रोटोकॉल फालो किए जाएंगे, जिसमें एम्बुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम की तैनाती, कांग्रेस अध्यक्ष से पूछताछ करने वाले अफसरों के ‘कोविड निगेटिव’ सर्टिफिकेट प्राप्त करना और उचित शारीरिक दूरी का पालन करना शामिल है।
मोदी सरकार संविधान और लोकतंत्र की दिन दहाड़े हत्या करेगी और हम चुप बैठेंगे?
क़तई नहीं। यह बदसलूकी सांसदों के साथ हो रही है
उनका क़सूर: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया जी के ख़िलाफ़ ED की फ़र्ज़ी कार्यवाही का विरोध करना#SatyagrahaWithSoniaGandhi pic.twitter.com/bIRlj734Xp
— Congress (@INCIndia) July 26, 2022
Baba Vanga। दो भविष्यवाणियां हुईं सच, बाकी 4 को लेकर लोगों में भय
ईडी ने 75 वर्षीय कांग्रेस नेता से गत 21 जुलाई को 2 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। इस दौरान ईडी ने सोनिया गांधी से करीब 28 सवाल पूछे थे। प्रवर्तन निदेशालय के अफसर कांग्रेस आलाकमान द्वारा प्रमोटेड कंपनी ‘यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड’ में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है, जो नेशनल हेराल्ड का मालिकाना हक रखती है।
प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी के आज अपनी मां के साथ ईडी कार्यालय जाने की उम्मीद है। कांग्रेस ने अपने शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी की इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजघाट पर धारा 144 लागू कर दी है। राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख स्थानों, ईडी दफ्तर के बाहर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है।
ज्ञात हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल के अंत में नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम के आपराधिक प्रावधानों के तहत एक नया केस दर्ज किया था, जिस सिलसिले में गांधी परिवार से पूछताछ की गई। जांच एजेंसी ने मामले के सिलसिले में इस साल अप्रैल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल से भी पूछताछ की थी।
कांग्रेस ने कहा है कि कोई गलत काम नहीं हुआ है और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड, कंपनी अधिनियम की धारा 25 के तहत स्थापित एक ‘गैर-लाभकारी कंपनी’ है। इस प्रकार कोई मनी लॉन्ड्रिंग नहीं हुई है। कांग्रेस ने कहा है कि कोई गलत काम नहीं हुआ है और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड, कंपनी अधिनियम की धारा 25 के तहत स्थापित एक ‘गैर-लाभकारी कंपनी’ है।
इस प्रकार कोई मनी लॉन्ड्रिंग नहीं हुई है। ईडी के अनुसार, एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के पास लगभग 800 करोड़ रुपए की संपत्ति है और एजेंसी गांधी परिवार से यह समझना चाहती है कि यंग इंडियन जैसी गैर-लाभकारी कंपनी एजेएल की भूमि, भवन और अन्य संपत्तियों को किराए पर देने जैसी व्यावसायिक गतिविधियों में कैसे लगी थी।