Quad Summit 2022 | जापान पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राजधानी टोक्यो में भव्य स्वागत
टोक्यो । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को जापान पहुंच गए। राजधानी टोक्यो में उनका भव्य स्वागत भारतीय समुदाय ने किया। पीएम मोदी मंगलवार को क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। जापान पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘टोक्यो में उतर चुका हूं। इस यात्रा के दौरान क्वाड शिखर सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा, इसके अलावा क्वाड नेताओं से मुलाकात होगी, जापानी व्यापार जगत के नेताओं और भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत होगी।’ क्वाड शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी शामिल होंगे।
Landed in Tokyo. Will be taking part in various programmes during this visit including the Quad Summit, meeting fellow Quad leaders, interacting with Japanese business leaders and the vibrant Indian diaspora. pic.twitter.com/ngOs7EAKnU
— Narendra Modi (@narendramodi) May 22, 2022
टोक्यो पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। जापान में रहने वाले भारतीय प्रवासियों ने पीएम मोदी को देखकर जमकर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए और उन्हें ‘भारत मां का शेर’ बताकर संबोधित किया। प्रधानमंत्री के टोक्यो पहुंचने का वीडियो जारी किया है। इसमें दिख रहा है कि कुछ लोग पोस्टर्स लेकर खड़े हैं, जिनमें लिखा है ‘जो 370 को मिटाए हैं वो टोक्यो आए हैं।’
पीएम मोदी ने भारतीय प्रवासियों और स्थानीय लोगों से मुलाकात।
एक बच्चे से उन्होंने बात की और पूछा, ‘वाह, हिंदी कहां से सीखी?…आप काफी अच्छी हिंदी बोलते हैं?’
Japan’s Indian community has made pioneering contributions in different fields. They have also remained connected with their roots in India. I thank the Indian diaspora in Japan for the warm welcome. pic.twitter.com/cfMCzM4XVf
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2022
जापानी उद्योगपतियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की व्यस्तताओं पर एक संक्षिप्त जानकारी देते हुए जापान में भारतीय राजदूत संजय कुमार वर्मा ने कहा, टोक्यो नई दिल्ली में अवसरों के बारे में उत्साहित है। पीएम मोदी और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा की भारत में सार्वजनिक, निजी और वित्त पोषण के माध्यम से पांच ट्रिलियन जापानी येन निवेश की महत्वाकांक्षा है। इससे पहले मार्च 2022 में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आए थे। वर्मा ने बताया कि जापान भारत में अवसरों के बारे में बहुत उत्साहित है, विशेष रूप से पीएलआई योजना योजनाओं के बारे में। इसलिए उन्हें हमें बेहतर ढंग से समझाने की जरूरत है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जापान दौरे को लेकर कहा, ‘टोक्यो की मेरी यात्रा के दौरान, मैं भारत-जापान विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक भागीदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से हमारी बातचीत को जारी रखने की उम्मीद करता हूं।’ उन्होंने कहा कि जापान में वह क्वाड नेताओं की आमने-सामने की दूसरी शिखर वार्ता में भी हिस्सा लेंगे, जिससे चार क्वाड देशों के नेताओं को क्वाड के कदमों की प्रगति की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा।
इस यात्रा के दौरान वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें बहु-आयामी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा होगी। पीएम मोदी ने कहा, ‘हम क्षेत्रीय घटनाक्रम और समसामयिक वैश्विक मुद्दों पर भी संवाद जारी रखेंगे।’ इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ भी पीएम मोदी वन-टू-वन चर्चा करेंगे।