मालदेवता में दूसरा पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल शुरू
देहरादून: राजधानी के मालदेवता में दूसरे पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। उत्तराखंड पर्यटन और बीएसएफ बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स मिलकर पैराग्लाइडिंग फेस्ट का आयोजन कर रहे हैं। इस बार पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल में बीएसएफ के अलावा भारतीय सेना, भारतीय नेवी, असम राइफल, अरुणाचल प्रदेश पुलिस के साथ कई सिक्योरिटी फोर्स भाग ले रही हैं।
दुसरे पैराग्लाइडिंग फेस्ट में भाग लेने के लिए दुनिया भर से 100 से ज्यादा टीमें देहरादून पहुंची है। इंडियन एयरफोर्स के रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन और भारतीय पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ग्रुप कैप्टन आर के सिंह ने जानकारी दी कि सभी फोर्सेस के ज्यादा से ज्यादा पायलट यहां भाग लेने के लिए पहुंचे हैं।
वहीं पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल में भाग लेने आए पैराग्लाइड पायलटों का कहना है कि यह एडवेंचर के लिए एक बेहतरीन गेम है और ऐसे फेस्टिवल होते रहने चाहिए।