September 20, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

रानी पोखरी क्षेत्र के पोल्ट्री फार्म में लगी भीषण आग, शार्ट सर्किट बताई जा रही वजह

शार्ट सर्किट से रानी पोखरी थाना क्षेत्र के पोल्ट्री फार्म में लगी आग

 

ऋषिकेश| रानी पोखरी थाना क्षेत्र के गडूल ग्राम सभा के बमेत (इठारना) में बीती देर रात एक पोल्ट्री फार्म में अचानक आग लगने से काफी क्षति हुई है। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह रावत के पोल्ट्री फार्म में शार्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई। मंगलवार की देर रात जब आग लगी तो सभी लोग सोए हुए थे आग लगने के साथ आ रही तेज आवाज और रोशनी के कारण धर्मेंद्र सिंह और आसपास रह रहे लोगों की आंख खुल। लोग मौके पर पहुंचे तब तक आग में पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों और चूजों के लिए बनाए गए बाडों को अपनी चपेट में ले लिया। एक बीघा में बना पोल्ट्री फार्म जलकर राख हो गया। आग से करीब दस लाख के नुकसान का अनुमान है। आग में कई चूजे और मुर्गियां भी जल गई।