October 15, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

डाइट में परिवर्तन कर कंट्रोल हो सकती है टाइप 2 डायबिटीज

डाइट में परिवर्तन लाकर हम टाइप 2 डायबिटीज को आसानी से कर सकते हैं कंट्रोल

नई दिल्ली । यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया और टीससाइड यूनिवर्सिटी के अध्ययन में सामने आई है कि डाइट में परिवर्तन लाकर हम टाइप 2 डायबिटीज को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। अध्ययन के मुताबिक कम कैलोरी वाला भोजन और कम कार्बोहाइड्राइड के साथ-साथ भोजन नें प्रोटीन की मात्रा बढ़ाकर डायबिटीज पर कंट्रोल कर सकते हैं। डायबिटीज को डाइट के माध्यम से कंट्रोल करने की बात को साबित करने के लिए शोधकर्ताओं की टीम ने 12 सप्ताह तक डायटीशियन की देखरेख में एक अध्ययन किया।

इसमें टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों को शामिल किया गया और उन्हें एक डाइट प्लान भी दिया गया।उनकी इस डाइट में कम कैलोरी, कम कार्बोहाइड्रेट और ज्यादा प्रोटीन वाला भोजन था।अध्ययन के दौरान इन लोगों की हेल्थ पर बारीक नजर रखी गई।वे कौन सी दवाइयां ले रहे थे, इसका भी ध्यान रखा गया।टीम के प्रमुख डॉ जोनाथन लिटिल ने बताया कि परिणाम से यह साफ था कि संतुलित खानपान से डायबिटीज पर पूरी तरह नियंत्रण किया जा सकता है।

अध्ययन में शामिल लोगों को जब कम कैलोरी, कम कार्बोहाइड्रेट और उच्च प्रोटीन वाला भोजन दिया गया, तो उनकी हेल्थ इतनी सुधर गई कि उन्हें पहले से दी जा रही डायबिटीज की दवा की मात्रा भी कम करनी पड़ी। अध्ययन में शामिल लोगों की हेल्थ इतनी अच्छी हो गई कि 12 सप्ताह के दौरान एक तिहाई से ज्यादा मरीजों को दवाई की आवश्यकता ही नहीं रही। डॉ जोनाथन ने कहा, इन मरीजों में निर्धारित खानपान से नियंत्रित ग्लूकोज, वजन और सिस्टोलिक रक्तचाप के साथ ही समग्र स्वास्थ्य में सुधार देखा गया।

बता दें ‎कि हमने अपने लाइफस्टाइल को इतना खराब बना लिया है कि हर दिन सेहत से जुड़ी कोई न कोई समस्या जरूर खड़ी हो जाती है।खराब लाइफस्टाइल का सबसे बुरा परिणाम है डायबिटीज की बीमारी।जब हमारा खान-पान सही नहीं होता तो हमारे खून में शुगर की मात्रा बढ़ने लगती है, इसी से डायबिटीज हो जाती है। डायबिटीज के कारण बॉडी में कई दूसरी बीमारियां लग जाती हैं, जो जीवन की गुणवत्ता को खराब कर देती है। अगर हम अपने लाइफस्टाइल में सुधार कर लें, तो डायबिटीज की समस्या से निजात पा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *