स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों को दिए जा रहे हैं माइक्रोन्यूट्रिएंट्स

पौड़ी | स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की संभावित की लहर को देखते हुए जीरो से 18 वर्ष तक के बच्चों को कुपोषण मुक्त करने व बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए माइक्रोन्यूट्रिएंट्स दिए जा रहे हैं। जिसके क्रम में विकासखंड पौड़ी के चंदोला रांई आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को आशा व एएनम के माध्यम से दवाइयां वितरित की गई।
विकासखंड पौड़ी के कोविड- वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ पंकज जुयाल जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों में कुपोषण को दूर करने व उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन सी, डी, व जिंक युक्त माइक्रोन्यूट्रिएंट्स दिए जा रहे हैं। ताकि बच्चों में कोरोणा के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो सके। व कोरोना जैसी बीमारी से बच्चों को सुरक्षा मिल सके।