गंदगी की गिरफ्त में ग्रीन सिटी रुड़की
रुड़की | रुड़की शहर शिक्षा नगरी के नाम से प्रसिद्ध हैं जिसे यंहा के जनप्रतिनिधि ग्रीन सिटी बनाने की बात करते हैं आज आपको इस ग्रीन सिटी की हकीकत से रूबरू कराते हैं|
तस्वीरें देखिए पर चौकिए मत यह तस्वीरे किसी तालाब या पिछड़े गाँव देहात की नहीं है बल्कि यह तस्वीरें रुड़की शिक्षा नगरी के बीचोबीच भारतनगर इस्लामनगर कॉलोनी की हैं जगह जगह पानी ही पानी हैं रास्ते भी जलमग्न हैं यह नजारा बरसात के कारण नहीं बल्कि यह समस्या सालो से ऐसे ही बनी हुई हैं यँहा रहने वाले बच्चे भी घरो में कैद रहते हैं क्योंकि परिजनों को डर है कि कोई जीव जंतु उनके बच्चो को नुकसान ना पहुंचा दे बच्चे बाहर जाने व खेलने से मेहरूम हैं पर कोई प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है|
लम्बे समय से जलभराव होने से लोग बीमार भी पड़ रहे और बरसात में होने वाली ड़ेंगू जैसी भयानक बीमारी का भी बड़ा खतरा यँहा के लोगों में बना हुआ है पर यँहा के मेयर साहब दावा करते हैं कि क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है ताकि ड़ेंगू जैसी भयानक बीमारी से बचा जा सके इन तस्वीरों को देखकर आप खुद भी अंदाजा लगा सकते है कि क्या ऐसे जलभराव से इस बीमारी से आसानी से निपटा जा सकता है|
वहीँ क्षेत्र वासियों का आरोप है कि वो लगातार नगर निगम जाकर अधिकारियों व मेयर से वार्ता कर चुके हैं पर उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया जाता है वहीँ आपको यह भी बता दें कि उत्तराखंड प्रदेश में भाजपा की सरकार हैं वहीँ रुड़की नगर निगम के मेयर व विधायक भी भाजपा की ही पार्टी से हैं उसके बावजूद भी रुड़की क्षेत्र का यह हिस्सा विकास कार्यो से वांछित है बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि हमारी इस खबर के बाद अधिकारी व जनप्रतिनिधि संज्ञान लेकर इस समस्या को कब तक दूर कर पाते है।