January 7, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अधिकारियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, कब बदलेगी तस्वीर

मजदूरों ने तालाब की खुदाई कराकर पैसे नहीं देने के लगाए गंभीर आरोप

भगवानपुर | भगवानपुर ब्लॉक के गांव फतेहपुर झड़ीयांन ग्रांट के ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान पर मनरेगा के मजदूरों ने तालाब की खुदाई कराकर पैसे नहीं देने के गंभीर आरोप लगाए है  मजदूरों का आरोप है की प्रधान ने मजदूरों से मनरेगा के तहत तालाब की खुदाई का काम कराने के 2 साल बाद भी मेहनताना नहीं दिया है जिसको लेकर ग्रामीणों एवं मनरेगा के मजदूरों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है परेशान होकर ग्रामीणों ने अब मीडिया का सहारा लिया है और पुरे मामले से अवगत कराया है|

बीते 5 साल के विकास कार्यों को लेकर ग्राम प्रधान पर वार्ड मेंबर एवं ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए गांव में विकास कार्य नहीं कराने के आरोप भी लगाए है गांव की सड़कों की स्थिति इतनी खराब है की ग्रामीणों का इन रास्तों से गुजरना मजबूरी बन गई है जिसको लेकर वह बार-बार ग्राम प्रधान को रास्तों को ठीक कराने के बारे में अवगत कराते रहें है| वही ग्राम प्रधान द्वारा बार-बार एक ही आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्द रास्ते ठीक करा दिए जाएंगे लेकिन रास्तों की स्थिति इतनी खराब है ग्रामीणों का इन पर चलना खतरे से खाली नहीं है|

ग्रामीणों ने राशन डीलर व ग्राम सचिव पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि जहां एक तरफ राज्य एवं केंद्र सरकार ने कोरोना काल के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य सामग्री निशुल्क देने के राशन राशन डीलरों को आदेश दिए थे वहीँ राज्य एवं केंद्र सरकार के आदेशों को राशन डीलर ठेंगा दिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसपर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान राशन डीलर एवं खाद्य पूर्ति अधिकारी पर मिलीभगत का आरोप भी लगाया है|