December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अब नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी, जल्द लागू होगा फीस एक्ट : शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा फीस एक्ट इस प्रदेश का वह संक्लप है जिसमे आम अभिभावकों को किसी भी कीमत पर ठगने नही दिया जाएगा।

देहरादून | उत्तराखंड में निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाई जा सके इसके लिए सरकार फीस एक्ट (Fees Act) लाने जा रही है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा फीस एक्ट इस प्रदेश का वह संक्लप है जिसमे आम अभिभावकों को किसी भी कीमत पर ठगने नही दिया जाएगा। इस एक्ट के पीछे जो सरकार की भावना है वह किसी को फायदा पहुचाना या  किसी को नुकसान पहुचाना नहीं  है हमारी सरकार एक सभी के हितो उद्देश्यके लिये  काम कर रही  है अगर कोई स्कूल बच्चों को सुविधा देता है तो वो फीस ले सकता है हम उसको नही रोकेंगे, जो स्कूल अभिभावकों व बच्चों को सुविधा नही दे सकता वो फीस नही ले सकता है इस एक्ट के आने के बाद स्कूल अपनी मन मानी नहीं कर पायेंगे।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि फीस को लेकर बच्चों और पेरेंट्स में काफी तनाव है अक्सर इस तरह की शिकायतें सामने आती हैं कि निजी स्कूल मनमाने तरीके से फीस लेते है इस तरहा की समस्याओं के समाधान के लिए फीस एक्ट बनाया जाएगा और उसमें जो टेक्निकल कमिया थी वो अब  लगभग खत्म कर दी गयी है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]