December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जासूसी के लगे आरोपों पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का कांग्रेस पर हमला

जब कांग्रेस को सदन में देश की विकास की योजनाओं के लिये चर्चा करनी चाहिए थी तब कांग्रेस फिजूल के मुद्दे उठाकर सदन में कामकाज ठप्प करना चाहती है

देहरादून | संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष के निशाने पर केंद्र सरकार है. हाल ही में फोन हैकिंग मामले के खुलासे को लेकर विपक्ष एकजुट है और सरकार से जवाब मांग रहा है. कांग्रेस, लेफ्ट समेत अन्य पार्टियों द्वारा अब इस मसले पर ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) जांच कराने की मांग की गई है. वहीं, संसद के दोनों सदनों में भी विपक्ष की ओर से इस मसले को उठाया जा रहा है तो वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर जम कर हमला किया और इसको कांग्रेस का चरित्र बताया, साथ ही कांग्रेस पर देश के विकास में हमेशा बाधा डालने का आरोप लगाया  है

जब कांग्रेस को सदन में देश की विकास की योजनाओं के लिये चर्चा करनी चाहिए थी तब कांग्रेस फिजूल के मुद्दे उठाकर सदन में कामकाज ठप्प करना चाहती है,ये कांग्रेस का इतिहास रहा है वो हमेशा देश के विकास में बाधा उत्तपन्न करती है राजस्थान का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि उन्हीं के विधायकों ने उन पर आरोप लगाए हैं।ये कांग्रेस का इतिहास रहा है कि जब भी देश के विकास की बात होती है वो ऐसे मुद्दे उठाती है और इस बार भी जब देश के 130 करोड़ देशवासियों के लिए विकास की योजना बनानी थी उससे एक दिन पहले फिजूल का टॉपिक लेकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।