December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पंचायत चुनाव: चुनावी प्रक्रिया शुरू

प्रदेश के 89 विकास खंडों में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होनी है जिसके लिए ज़िला स्तर पर तैयारियां की जा रही है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट

राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट

देहरादून: प्रदेश के 12 ज़िलों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गयी है। प्रदेश भर में 3 चरणों मे होने वाले पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गयी है। इसके साथ ही जिला स्तर पर पंचायत चुनाव संबंधी सारी तैयारियां तेज कर दी गयी है। हालांकि 20 सितंबर से 27 सितंबर तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी और 28 सितंबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है।

हरिद्वार ज़िला छोड़ बाक़ी प्रदेश के 12 ज़िलों में ही पंचायत चुनाव कराये जायेंगे, क्योंकि हरिद्वार ज़िले के त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल साल 2021 में समाप्त हो रहा है। इसलिए हरिद्वार ज़िले में पंचायत चुनाव 2021 में कराया जायेगा। हालांकि हरिद्वार ज़िले में कुल 306 ग्राम पंचायत, 6 क्षेत्र पंचायत और एक ज़िला पंचायत है।

इसके साथ ही प्रदेश के बाक़ी बचे 12 ज़िलों में कुल 7491 ग्राम प्रधान, 55506 ग्राम पंचायत सदस्य, 2988 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 357 ज़िला पंचायत सदस्य चुने जाने है और इन सभी पदों के लिए मतदान किया जायेगा। तो वही प्रदेश में कुल 43,11,423 मतदाता है जिसमें से 22,06,330 पुरुष मतदाता और 21,05,093 महिला मतदाता है।

प्रदेश के 12 ज़िलों में होने वाले पंचायत चुनाव का जारी किये गए अधिसूचना के अनुसार तीन चरणों में चुनाव संम्पन्न कराये जायेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर आयोग की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। जिसके बाद अब मुख्य कार्यवाही चल रही है। प्रदेश के 89 विकास खंडों में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होनी है। उसके लिए ज़िला स्तर पर तैयारियां की जा रही है। हालांकि कुछ तैयारियां पूरी भी हो चुकी है।