February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अक्षय कुमार के म्यूजिक वीडियो ‘फिल्हाल 2’ का दूसरा पोस्टर आउट

नए पोस्टर में अक्षय कुमार और नूपुर सेनन रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड।  एक्टर अक्षय कुमार ने अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो ‘फिल्हाल 2’ के फर्स्ट लुक को बीते दिनों रिलीज किया था। अब हाल ही में अक्षय कुमार ने गाने से जुड़े दूसरे पोस्टर को रिलीज किया है। इस नए पोस्टर में अक्षय कुमार और नूपुर सेनन रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार ने गाने का दूसरा पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “कुछ कहानियां हमेशा हमारे साथ रहती हैं। ‘फिलहाल 2 मोहब्बत’ का टीजर 30 जून को रिलीज हो रहा है।” बता दें कि, इस म्यूजिक वीडियो से पहले सिंगर ब्री प्राक ‘फिल्हाल’ लेकर आए थे। इस म्यूजिक वीडियो में भी अक्षय और नूपुर की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।