Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पिथौरागढ़ जिले में सरयू नदी में बहने से पांच बच्चों की मौत

पिथौरागढ़ जिले के सेराघाट के बड़ोली में नदी में नहाने गए पांच बच्चों की सरयू के तेज प्रवाह में डूबने से मौत हुई है।

पिथौरागढ़ा । पिथौरागढ़ जिले के सेराघाट के बड़ोली में नदी में नहाने गए पांच बच्चों की सरयू के तेज प्रवाह में डूबने से मौत हुई है।तीन बच्चे किसी तरह सुरक्षित बच निकले। तेज गर्मी में नदी में नहाने गए आठ बच्चे नदी में नहा रहे थे। इस दौरान नदी के तेज प्रवाह की चपेट में आने से पांच बच्चों की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

सभी बच्चों के शव नदी से निकाल लिए गए हैं।बच्चों के नदी में डूबने की आवाज सुनकर ग्रामीण बच्चों को बचाने के लिए आए और काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तबतक पांच बच्चों की मौत हो गई थीं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीमों ने तीन बच्चों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला।