February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पतंजलि की किसी भी संस्था में नहीं कोरोना के केस: बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि की किसी भी संस्था में कोरोना पॉजिटिव मिलने की बात को नकारा है।

 

हरिद्वार | देशभर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। धर्मनगरी हरिद्वार में भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग द्वारा पतंजलि योगपीठ की तीन संस्था – पतंजलि योगपीठ, योग ग्राम और अचार्यकुलम में 83 कोरोना पॉजिटिव मिलने की बात की गई थी।

इसको लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि की किसी भी संस्था में कोरोना पॉजिटिव मिलने की बात को नकारा है और कहा है कि यह झूठ फैलाया जा रहा है कि पतंजलि योग ग्राम और अचार्यकुलम में कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। उन्होंने कहा कि जो भी लोग पतंजलि में आ रहे हैं उनका पहले कोरोना टेस्ट किया जा रहा है उसमें जो पॉजिटिव आए हैं उनको आइसोलेट किया गया है।

रामदेव ने कहा कि सरकार काफी अच्छा कार्य रही है। जल्द ही कोरोना महामारी से सभी को निजात मिलेगी। वहीं कुंभ मेले को लेकर योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण कुंभ का स्वरूप बदल गया है और अब प्रधानमंत्री की अपील के बाद प्रतीकात्मक कुंभ मनाया जा रहा है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]