December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कुंभ खत्म करने पर सरकार-संतों में गुप्त बैठकें , तय समय तक चलेगा कुंभ

जूना अखाड़ा ने कहा-पहले रैलियां बंद करें, कुंभ तो 12 साल में एक बार आता है |

नई दिल्ली । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से बात कर कुंभ में जमावड़े को खत्म कर उसे सिर्फ प्रतीकात्मक तौर पर सीमित रखने की अपील की है। निरंजनी और आनंद अखाड़ा ने पहले ही अपनी ओर से कुंभ समाप्ति की घोषणा कर दी हैलेकिन, कुछ अखाड़े समय से पहले मेला समाप्ति की बात से नाराज हैं। उनका कहना है कि मेला तय समय तक ही चलेगा। इन साधु-संतों को मनाने के लिए उत्तराखंड सरकार पिछले दो दिनों से गुप्त बैठकें कर रही है। प्रधानमंत्री की अपील को भी इसी कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन, फिलहाल अभी सभी अखाड़ों में सहमति बनती नहीं दिख रही है। सबसे ताकतवर माने जाने वाले जूना अखाड़े ने साफ कर दिया है कि वह समय से पहले कुंभ खत्म नहीं करेगा और 27 अप्रैल के शाही स्नान में अखाड़े के सभी साधु हिस्सा लेंगे।

हरीश रावत ने दोबारा सत्ता पाने के लिए तंत्र विद्या का सहारा लिया : रंजित रावत 

 

कोरोना विस्फोट से परेशान केंद्र सरकार मेला जल्द से जल्द खत्म कराना चाहती है, लेकिन वह यह नहीं चाहती कि इसके लिए कोई सरकारी निर्देश जारी किया जाए। बल्कि, केंद्र की मंशा है कि साधु-संत खुद मेला खत्म होने की घोषणा करें। इस बात के प्रबंधन का जिम्मा तीरथ सरकार को दिया गया है जो उनके लिए परेशानी का सबब बन रहा है। अब सभी अखाड़ों के साथ गोपनीय सरकारी बातचीत चल रही है, लेकिन कई अखाड़े इस बात से नाराज हैं कि शुरुआत में सरकार ने उन्हें विश्वास में नहीं लिया। उत्तराखंड की तीरथ सरकार सीधे मेला खत्म करने की घोषणा कर साधु-संतों से विवाद मोल नहीं लेना चाहती है। इसलिए बैठकों का सहारा लिया जा रहा है। इन बैठकों का कुछ असर भी दिखा। दो दिन पहले निरंजनी और आनंद अखाड़े ने अपनी ओर से मेला समाप्ति की घोषणा कर दी थी।

 

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]