December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

गृहमंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी और उससे नीचे के अफसरों को वर्क फ्राम होम का आदेश

दफ्तर में 50 फीसदी कर्मचारी को आने की अनुमति

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस का संकट बेकाबू हो गया है। ऐसे में एक बार फिर पाबंदियां लागू हो गई हैं। कोरोना का असर अब केंद्रीय गृह मंत्रालय पर भी दिखने लगा है। गृह मंत्रालय ने अपने ताजा आदेश में अधिक से अधिक कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम ही करने को कहा है। अंडर सेक्रेटरी और उससे नीचे स्तर के अधिकारियों को घर से काम करने की अनुमति दी गई है, जबकि दफ्तर में 50 फीसदी कर्मचारी ही आ सकेंगे।

गृह मंत्रालय जाने वाले अधिकारियों को सुबह 9 और 10 के बीच अलग-अलग समय पर आना होगा, यह आदेश 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। जो अधिकारी कंटेनमेंट जोन में हैं, उन्हें दफ्तर आने से छूट दी गई है। ज्ञात हो कि कोरोना की पिछली लहर में भी सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दी गई थी। जब कोरोना केस कुछ कम हुए थे, तब अफसरों को दफ्तर वापस बुलाया गया था।

भारत हाइड्रोजन से जुड़ा इकोसिस्टम विकसित करने के लिए काम कर रहा है: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी की वजह से काफी पाबंदियां लगा दी गई हैं। पहले यहां नाइट कर्फ्यू लागू किया गया था, अब वीकेंड कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। जो एक तरह का लॉकडाउन ही है। हालांकि, इस बार कुछ हदतक छूट भी दी गई है।

वीकेंड के दौरान दिल्ली में बेवजह बाहर निकलने पर रोक होगी, कहीं जाने के लिए ई-पास जरूरी होगा। वीकली मार्केट को प्रति दिन और प्रति ज़ोन के हिसाब से खोला जाएगा। हालांकि, मेट्रो और अंतरराज्यीय परिवहन सेवा चलती रहेंगी।लेकिन इनमें वही लोग यात्रा कर सकेंगे जिन्हें नियमानुसार बाहर निकलने की छूट हासिल है।

बिहार में कोरोना की रफ्तार बेलगाम

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]