December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोरोना का कहर देर रात तक जलाने पड़ रहे शव

हालात इतने खराब है कि शव जलाने के लिए अस्थायी प्लेटफार्म बनाए गए

नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा जितनी तेजी से बढ़ रहा है, उससे शवदाह गृहों में अंतिम संस्कार के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

हालात इतने खराब है कि शव जलाने के लिए अस्थायी प्लेटफार्म बनाए गए हैं फिर भी रात के २-3 बजे तक अंतिम संस्कार होने की खबरें आ रही हैं।

दिल्ली से लेकर वाराणसी तक यही हाल है। सोशल मीडिया पर रांची समेत कई शहरों के श्मशान घाटों के ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें रात में धुंआ उठता दिखाई दे रहा है। वही दूसरी ओर, गुजरात के सूरत में हाल इतने खराब हो गए कि 24 घंटे लगातार शव जलाए जाने से कई श्मशानों में शव जलाने के लिए बनी गैस भट्ठी के अंदर रखे लोहे के तख्ते पिघल गए। यहां हर दिन 100 से ज्यादा शव जलाए जा रहे हैं।

कोरोना की दूसरी लहर में डबल अटैक से मचा कहर

दिल्ली के सबसे बड़े कब्रिस्तान जदीद अहले कब्रिस्तान इस्लाम आईटीओ में कोविड 19 से मरने वालों के शव आने का सिलसिला जारी है। बुधवार को यहां 11 शव कोरोना से हुई मौत के थे। इसे एहतियात के साथ दफनाया जाता है। इस कब्रिस्तान के केयरटेकर मोहम्मद शमीम का कहना है कि कब्रिस्तान में इस साल के सबसे अधिक 17 शव मंगलवार को आए थे।

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में बुधवार को कोविड और कोविड के संदिग्धों की मौत के बाद 29 शवों का और दक्षिण दिल्ली निगम में मंगलवार को कोविड के 50 शवों का विभिन्न श्मशान घाटों पर दाह संस्कार किया गया। इस तरह दोनों निगमों में 79 शवों का संस्कार किया गया।

पूर्वी दिल्ली निगम के मुताबिक बुधवार को शाम तक सीमापुरी श्मशान घाट पर 17 कोविड से हुई मौत और दो कोविड के संदिग्ध लोगों के शवों का अंतिम संस्कार किया गया।

यहां कोविड के 16 प्लेटफार्म बनाए हुए हैं। गाजीपुर में आठ ओर कड़कड़डूमा श्मशान घाट पर दो कोविड शवों का संस्कार किया गया। इसके अलावा दक्षिण निगम में मंगलवार को 50 कोविड शवों का पंजाबी बाग, हस्तशाल, द्वारका सेक्टर 24 तथा लोधी कालोनी रोड श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। पंजाबी बाग श्मशान घाट पर सबसे अधिक 27 शवों का संस्कार किया गया था।

धारचूला | काली नदी तट बंध पर भारत नेपाल का संयुक्त निरीक्षण

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]