चकराता में पेयजल की किल्लत से जूझ रहे है लोग
चकराता |चकराता क्षेत्र में इन दिनों लोग पेयजल की किल्लत से जूझ रहे है दरसल ब्रिटिश काल मे बनी चकराता की पाईप लाईन मरम्मत के अभाव के चलते चकराता वासियों के लिए पानी की पूर्ति पूरी नहीं कर पा रही है। जिससे की चकराता मे लोगों के लिए पानी का संकट पैदा हो गया है।
हल्द्वानी | दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार
लोगों का कहना है कि चकराता कैंट क्षेत्र होने के कारण यहां के लिए पानी की पूर्ति छावनी परिषद पूरी करता है और वह सुबह शाम एक घंटे के लिए चकराता वासियों को पानी देता है मगर उस एक घंटे मे बडे बडे होटल अपनी मोटर चला कर पानी खीच लेते है जिससे कि सार्वजनिक स्थानों पर लगे नलों मे बहुत कम पानी आता है और इस एक घंटे मे कई लोग पीने के लिए पानी भरने से भी वंचित रह जाते है। स्थानीय लोगों का कहना है कि छावनी परिषद पानी की पूर्ति करने मे बिल्कुल नाकाम साबित हो रहा है। जिससे कि लोगों को मीलों दूर गाडियों से पानी ढोना पड़ रहा है।
मसूरी | झड़ी पानी ट्रैकिंग रूट पर इको बैरियर लगाने का प्रस्ताव
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]