December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हमारा एक जवान नक्सलियों के चंगुल में फंसे होने की है आशंंका

एक जवान अभी लापता है। खबरें चल रही हैं कि वह नक्सलियों के कब्जे में है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

जम्मू । सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर हुए नक्सली हमले पर सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने बताया, ‘हमारा एक जवान अब तक लापता है। ऐसी अफवाह है कि उसे नक्सलियों ने बंधक बना लिया है। इसके मद्देनजर हम जवानों के साथ ऑपरेशन की तैयारी कर रहे हैं और इस खबर की जांच भी कर रहे हैं।कुलदीप सिंह ने धमकी भरे इमेल के बारे में कहा, ‘हमने महाराष्ट्र व केंद्र के एजेंसियों को यह मेल फॉरवर्ड कर दिया है। वे इस पर काम कर रहे हैं और हम उनके निर्देशों के अनुसार काम करेंगे।

बीजापुर हमला | नक्सलियों को नहीं बख्शेगी सरकार

उन्होंने यह भी कहा, ‘आपके पास भी कुछ खबरें इस तरह की आई हैं कि नक्सलियों के शायद 28 लोग मारे गए हैं। ये सच है कि वे अपने मारे गए सभी लोगों की संख्या को स्वीकार नहीं करते लेकिन यह संख्या निश्चित तौर पर 28 से ज्यादा होगी। घायलों कि संख्या उससे ज्यादा होगी। महानिदेशक ने आगे बताया, ‘शहीद होने वालों में 8 डीआरजी बीजापुर के जवान, 6 एसटीएफ छत्तीसगढ़ के जवान, 7 कोबरा के जवान और 1 बस्तरिया बटालियन का जवान है। एक जवान अभी लापता है। खबरें चल रही हैं कि वह नक्सलियों के कब्जे में है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।’ उनके अनुसार, ‘गांव के सभी लोग भाग गए थे। नक्सलियों ने गांव के घरों को आड़ बनाया था। वहां से वे सुरक्षा बलों पर हमला करते रहे। सुरक्षा बल उसका पूरा जवाब देती रही। 700-750 की संख्या में नक्सल मिलकर हमला कर रहे थे। उन्होंने यह भी बताया, ‘जवान जब सर्च करके जंगलों से होते हुए आ रहे थे तो टेकलागुड़म के पास नक्सली घात लगाए बैठे थे। उन्होंने अचानक जवानों पर गोली चलानी शुरू कर दी जिसके जवाब में हमारी सुरक्षा बल ने पलटवार कर दिया। इसमें कई लोग घायल हो गए।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]