कोरोना को हराने के लिए पाबौ पुलिस हुई फिर से सख्त
पौड़ी | प्रदेश में बढ़ते कोरोना के केसों को देखते हुए अब पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर से गंभीर हो गया है। इसके मद्देनजर चौकी इंचार्ज पाबौ सूरज शर्मा द्वारा मुख्य बाजार पाबौ में व्यापारियों , वाहन चालकों और आम जनों को कोविड-19 के संबंध में प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहां जा रहा है ।
सूरज शर्मा ने बताया कि जिस तरह से जनपद पौड़ी में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इसके मद्देनजर एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी से प्राप्त दिशा निर्देशों के बाद अब उनके द्वारा मुख्य बाजारों में लोगों को कड़ाई से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है, इसके साथ ही उनके द्वारा दुकानों में जा -जाकर दुकानदारों से अपील की जा रही है कि वे बिना मास्क पहने व्यक्तियों को समान ना दे।
बड़ी खबर | महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा
सूरत शर्मा ने कहा है कि अभी उनके द्वारा लोगों से कोरोना से बचाव के दिशा निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया जा रहा है। मगर इसके बाद भी अगर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नहीं दिखाई दी ओर न ही मास्क का प्रयोग करते हुए दिखई दिए तो उनके द्वारा सुसंगत धाराओं में उन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि सभी कोरोना को हराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जिससे पहाड़ों में लगातार बढ़ रहे कोरोना केशो पर अंकुश लगाया जा सके।
शौर्य डोभाल पौड़ी अपने पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे
[epic_carousel_3 enable_autoplay=”true” include_category=”143″]
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]