भगवानपुर | हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत
हरिद्वार /भगवानपुर | विधुत विभाग की लापरवाही से एक युवक की करंट लगने से मौके पर मोत हो गयी जबकी दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया |
दरसल पूरा मामला भगवानपुर थान क्षेत्र के अफगानपुर का है। जहाँ दो सगे भाई हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गये जिसमें एक भाई सोयब की मौके पर ही मोत हो गयी जबकी दूसरा भाई वाजिद गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भारती करवाया जहा उसकी हालत गंभीर बनी हुई है |
आपको बता दे कि दोनों युवक जिला सहारनपुर के करालटी गाँव के रहने वाले है। दोनों भाई बाइक पर सवार होकर रोजमर्रा की तरह अफगानपुर के रास्ते भगवानपुर के मखनपुर अपनी हेयर सेलून पर आ रहे थे। लेकिन अचानक अफगानपुर पहुँचते ही 11 हजार केवी की हाईटेंशन तार टूट कर बाइक सवार युवको के ऊपर जा गिरी जिसमे युवक की जान चली गयी |
स्थानीय लोगो का कहना है,कि हाई टेंसन की लाइन लोगो के मकान के ऊपर से जा रही है। जो भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रही है कई बार विधुत विभाग को लिखित पत्र देकर अवगत भी कराया जा चुका है।लेकिन बावजूद इसके विभाग कोई भी कार्यवाही करने को तैयार नही है। वहीं मोके पर पहुंची विधायक ममता राकेश का कहना है।कि इस पूरे मामले की जांच गम्भीरता की जाएगी।और जो भी दोषी पाया जायेगा उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी और आज के इस हादसे को प्रमुखता से विधानसभा में रखा जायेगा |