November 13, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जिलाधिकारी ने कोरोना का टीका लगवा दूसरे चरण की शुरुआत की

पूरे देश के साथ-साथ राजधानी देहरादून में भी कोविड-19 को लेकर टीकाकरण अभियान जारी है।

देहरादून  | पूरे देश के साथ-साथ राजधानी देहरादून में भी कोविड-19 को लेकर टीकाकरण अभियान जारी है। जिसके बाद आज राजधानी के दून अस्पताल में दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आपको बता दें की जिलाधिकारी डॉ.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सबसे पहले टीका लगवा कर इसकी शुरुआत की। जिसकी जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजधनी में 14 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। जिसमें रोजाना 1020 वर्कर को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही डीएम ने लोगों से टीका लगाने की अपील भी की |