November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

17वीं लोकसभा का पांचवां सत्र 29 जनवरी से, 1 फरवरी को आम बजट

17वीं लोकसभा का पांचवां सत्र 29 जनवरी से शुरू होने जा रहा है।
सांसद
लोकसभा
By A.Savin (Wikimedia Commons · WikiPhotoSpace)

नई दिल्ली | 17वीं लोकसभा का पांचवां सत्र 29 जनवरी से शुरू होने जा रहा है और सत्र का समापन 8 अप्रैल को होने की संभावना है। सदन के शुरू होने से पहले राष्ट्रपति भी सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों को एक साथ संबोधित करेंगे।

वहीं केंद्रीय बजट एक फरवरी को सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा। लोकसभा सचिवालय ने इसकी जानकारी दी है।

लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, स्थायी समितियों को मंत्रालयों/विभागों की अनुदान मांगों पर विचार करने और अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए 15 फरवरी से 7 मार्च तक एक बार फिर से सत्र को स्थगित किया जाएगा। इसके बाद 8 मार्च से संसद सत्र की पुनः शुरुआत होगी जो कि 8 अप्रैल तक चलने की संभावना है।

सीबीआई ने अपने अफसरों पर दर्ज किया केस, 14 जगहों पर मारे छापे

संसद के बजट सत्र के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाया गया था। सरकार ने कहा था कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इस बार संसद के शीतकालीन सत्र का आयोजन नहीं होगा।