November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

नाबालिग़ हत्या केस | पीड़ित परिवार से मिले मदन कौशिक

कैबिनेट मंत्री ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी व आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का विश्वास दिलाया।

 

हरिद्वार | ज़िले में 11 वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या से माहौल ग़मगीन है। मृतक बच्ची के परिजनों को अब सिर्फ इंसाफ़ का इंतज़ार है। हरिद्वार के विधायक और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने देर शाम पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का विश्वास दिलाया।

हरिद्वार | नाबालिग़ की निर्मम हत्या पर आक्रोशित जनसैलाब सड़कों पर

घटना के बाद से ही आरोपियों को फांसी की सज़ा दिए जाने की मांग उठ रही है। मदन कौशिक ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बात कर फ़रार आरोपी को गिरफ़्तार करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले फांसी के हकदार हैं, और जब तक आरोपियों को फांसी नहीं हो जाती हम चैन से नहीं बैठेंगे। सरकार मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर कम से कम समय मे आरोपियों को फांसी की सज़ा दिलाने की कार्यवाही करेगी।

हरिद्वार का संत समाज वेब सीरीज “आश्रम” के विरोध में सड़कों पर

आपको बता दें कि धर्मनगरी हरिद्वार में रविवार रात नाबालिग बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गई जिसके बाद से हरिद्वार के आम लोगों में दोषियों के खिलाफ कड़ा आक्रोश है। मामले में आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर कल शहर के कई मुख्य चौराहों और सड़कों पर कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें आक्रोशित जनसैलाब उमड़ा। कैंडल मार्च में बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी वर्गों के लोग नजर आए।