February 5, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

राजाजी टाइगर रिजर्व के वनकर्मी अब आधुनिक तकनीक से होंगे लैस

राजाजी टाइगर रिजर्व के वनकर्मियों ने ड्रोन से गश्त करने के गुर सीखे
हरिद्वार | राजाजी  टाइगर रिजर्व के वनकर्मी अब आधुनिक तकनीक से लैस होने लगे हैं। पार्क के दक्षिणी छोर के बाद आज चीला सबडिवीजन की तीन रेंजो के वनकर्मियों को ड्रोन से गश्त करने के गुर सिखाए गए। यहाँ स्थित चीला रेंज मुख्यालय में गोहरी व रवासन सहित चीला के वनकर्मियों ने ड्रोन ऑपरेट करने के गुर सीखे। वन्य जीव प्रतिपालक ललित प्रसाद टम्टा ने बताया कि वर्तमान दौर में आधुनिक तकनीक से गश्त किये जाने पर जोर दिया जा रहा है।
राजाजी रिजर्व की बात करे तो यहाँ का अधिकतर क्षेत्र सघन वन की श्रेणी में आने के साथ ही पहाड़ी क्षेत्र है, ऐसे में ड्रोन के माध्यम से गश्त बेहद ही कारगर साबित होगी। वहीं दूसरी ओर चीला रेंज अधिकारी अनिल पैन्यूली ने कहा कि यह तकनीक वन्यजीव संरक्षण व संवर्धन में अहम भूमिका निभा रही है।
पार्क की बात करे तो यहाँ की विषम परिस्थितियों में बाघो का कुनबा भी बड़ा है, ऐसे में ड्रोन तकनीक वन्यजीवों पर नजर रखने के साथ ही शिकारियों पर नकेल कसने में भी बेहद कारगर साबित होगी।