December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पड़ोसी से विवाद में ऐसा क्या हुआ कि विधवा ने लगाई गंगनहर में छलांग?

मामला मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर अफजलपुर गांव का है।

 

रुड़की | गंगनहर में डूबने से एक विधवा महिला की मौत हो गई। मामला मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर अफजलपुर गांव का है। दरअसल परिजनों के अनुसार मृतक महिला के साथ मे पड़ोसी युवकों ने मारपीट करते हुए निवस्त्र कर दिया था। जिससे आहत होकर विधवा महिला ने नसीरपुर के पास गंगनहर में छलांग लगा दी। पीड़ित महिला की मौत हो गई। गंगनहर से शव को निकालने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं महिला अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गई। करीब एक साल पहले मृतक महिला के पति की भी मौत हो गई थी।

दरअसल परिजनों का आरोप है कि प्रीति नाम की इस महिला को पड़ोसी युवकों द्वारा बुरी तरह पीटा गया था। पीटने के बाद महिला को निवस्त्र भी किया गया था जिससे महिला ने आहत होकर मौत को गले लगा लिया।

वहीं परिजनों ने मंगलौर कोतवाली में दोषियों के खिलाफ तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस अधीक्षक एस के सिंह ने बताया कि इस तरह का मामला संज्ञान में आया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है, परिजनों के द्वारा अभी तहरीर नही दी गई तहरीर आने पर उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि यदि मौत से पहले मृतक महिला के साथ कोई भी वाद विवाद हुआ है, तो उसकी भी सभी पहलुओं से जांच की जाएगी, जांच के उपरांत दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।