खौफ़ कोरोना का | स्कूलों में घटती छात्रों की संख्या
हरिद्वार | दो नवंबर को दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए खोले गए स्कूलों में एक महीने के भीतर ही छात्र-छात्राओं की उपस्थिति काफी कम देखी जा रही है। कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है जिसके चलते छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक सतर्कता बरत रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों में काफी कम संख्या में विद्यार्थी पहुंच रहे हैं। ज्यादातर स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 50 फ़ीसदी से भी कम दर्ज की जा रही है।
हरिद्वार के भल्ला इंटर कॉलेज और मायापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूलों का भी यही हाल है। यहां दो शिफ्ट में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं और स्कूल खोलने के 01 महीने के भीतर विद्यार्थियों की संख्या लगातार कम होने लगी है। स्कूल के प्रधानाचार्य का कहना है कि 02 नवंबर को स्कूल खोले जाने के बाद पर्याप्त संख्या में छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे। उसके बाद बोर्ड परीक्षाओं के फार्म भरने के बाद छात्रों की संख्या लगातार कम हो रही है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर उनके मन में डर भी बना हुआ है। सभी छात्र-छात्राओं से कोविड के नियमों का पालन करते हुए विद्यालय आने का आग्रह किया जा रहा है।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”देश” header_type=”heading_1″ header_background=”#bb1919″ include_category=”2044″ boxed=”true” boxed_shadow=”true” accent_color=”#bb1919″]